100+ Sabar Shayari in Hindi | सब्र पर शायरी

दोस्तों, आपने जरूर सुना होगा  “सब्र का फल मीठा होता है।” और वाकई में ये बात बिल्कुल सच है। जिंदगी में कई ऐसे पल आते हैं जहाँ हमें सिर्फ और सिर्फ सब्र की जरूरत होती है। चाहे लक्ष्य की बात हो या मुश्किल हालात  अगर आपमें सब्र है, तो आप हर कठिनाई को पार कर सकते हैं। इसी सोच को सामने रखते हुए, हम आपके लिए सब्र पर कुछ चुनिंदा और दिल छू जाने वाली Sabar Shayari लेकर आए हैं।

Sabar Shayari in Hindi

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

सब्र से होती हैं
हर मुश्किल आसान,
जल्दबाजी का काम करता है शैतान.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

किसी के लिए सब्र करना भी,
एक मीठा एहसास होता है,
जो सच्चा प्यार करते है,
शायद वही सब्र करता है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

पहले भी था सब्र
अभी भी जारी है,
कभी तो कहेगा
वक्त आ तेरी बारी है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

अपने सब्र का
पैगाम देखकर में,
खुद हैरान हूँ
तूने याद भी ना किया और मैंने,
इंतजार नहीं छोड़ा.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

सब्र बहुत था मेरे पास
फिर भी वो,
बेसब्र कर गई.

Also Read:

Intezaar Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

सब्र पर शायरी

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

सारी दुनिया गवाह है,
हर जख्म को जो
भर सके सब्र वो दवा है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

खामोशी में
खुद हजारो सवाल है,
सब्र में ही छिपा हर जवाब है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

जिन्दगी के आखरी मुकाम तक
दो ही सच्चे हमसफर मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले
एक सब्र और दूसरा इम्तिहान.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

पतझड़ में भी
फूल खिलता जरूर है,
सब्र का फल
एक दिन मिलता जरूर है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

समय जब पलटता है
तो सब पलट कर रख देता है,
इसलिए अच्छे दिनों में
अहंकार ना करो,
और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

सब्र से बेहतर इलाज और,
खामोशी से
बेहतर सजा और कुछ नही.

Sabar shayari on life

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

भुला देंगे तुम्हे भी
जरा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी
होने में जरा वक्त लगेगा.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

मुसीबत का हर रास्ता
आसान हो जाएगा,
हर इंसान अगर सब्र
रखना सीख जाएगा.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

सब्र ये नहीं है
कि आप कब तक इंतजार करते हैं,
बल्कि सब्र ये है कि
इंतजार के वक्त आपका रवैय्या कैसा है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

तुम बस गुज़र जाओ
मेरे शहर से,
वो भी किसी
मुलाकात से काम नहीं.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

फिर हुआ यूँ की
सब्र की ऊँगली पकड़ के
हम इतना चले के
रस्ते हैरान रह गये.!

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

ऐसे लोगों को खोजना आसान है,
जो मरने के लिए तैयार हों,
बजाये उनके जो धैर्य के साथ,
दर्द सहने को तैयार हों.

Sabar shayari on Love

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

खामोशी एक
ऐसी इबादत है,
जिसे खुदा के
अलावा कोई नहीं समझ सकता.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

आशिक अक्सर
प्यार के लिए रोता है,
इम्तिहान सब्र का
इंतजार में ही होता है.

Sabar Shayari सब्र पर शायरी

चलते है मंज़िल की तलाश में,
गले में कफन रख कर,
अब तो कदम भी
थक चुके हैं सब्र रख कर.!

Sabar shayari for girls & boys

काफी नजदीक होते हैं,
सफलता के घोंसले,
लेकिन आधे रास्ते में ही,
टूटते हैं कई लोगों के हौसले.

सब्र रखो मेरे दोस्त
बुरे दिन का भी,
एक दिन बुरा वक्त आता है.

जिन्दगी सब्र के
अलावा कुछ भी नहीं,
मैंने हर शख्स को यहाँ,
खुशियों का इंतजार करते देखा है.

रोता हुआ हर
एक पल मुस्कुराएगा,
सब्र रख मेरे दोस्त
तेरा भी वक्त आयेगा.

यह मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किल बड़ी है,
मुश्किल से कह दो की
मेरा खुदा बड़ा है.

जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं.

आज भी मुझे तुम्ही से प्यार है,
दिल टूटा,
वादे टूटे कम्बख्त ये,
सब्र अभी भी बरकरार है.

लोग कहते है,
सब्र का फल मीठा होता है,
लेकिन सब्र इतना भी न करो,
की वो फल सड ही जाये.

सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं,
गुजर जायेंगे,
आज जो तुझ पर हँसते हैं,
कल वो तुझे देखते रह जायेंगे.

कितना सब्र हुआ करता था
उस खत के जमाने में,
अब तो दो मिनट देर के रिप्लाई से,
लोगों को शक हो जाता है.!

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो (Sabar shayari) तो कमेंट करके अपनी राय जरूर साझा करें। और ऐसी ही और Shayari पढ़ने के लिए जुड़े रहें zeeshayari.com के साथ।
धन्यवाद!

Leave a Comment