सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी उन लोगों के लिए है, जिन्होंने किसी को पूरी सच्चाई से चाहा हो लेकिन उनका प्यार अधूरा रह गया हो। जब आंसू शब्दों से ज्यादा बोलने लगते हैं, तब ये शायरियाँ उस दर्द को थोड़ा हल्का कर देती हैं। ये शायरियाँ पढ़कर ऐसा लगता है जैसे कोई हमारे दिल की हालत को समझ रहा हो।
zeeshayari.com पर हम लाए हैं आपके लिए चुनिंदा और दिल को छू लेने वाली सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी, जिन्हें पढ़कर आप अपने दर्द को थोड़ा हल्का महसूस करेंगे। ये शायरी ना सिर्फ आपके दर्द को समझती है, बल्कि एक सच्चे साथी की तरह साथ भी देती है। अगर आपको ये शायरी पसंद आए, तो अपनी राय जरूर शेयर करें और हमारे साथ जुड़ें।
Contents
Pyar Me Rulane Wali Shayari
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी.
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया
इससे बेहतर था
खुलकर रो लिए होते.
आँसू भी आते हैं
और दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब
यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है.
जान गया वो हमें
दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है
मेरी ख़ुशी के लिए.
Also Read: sad shayari hindi
सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी
रोज़ पिलाता हूँ
एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है
मरता ही नहीं है.
एक बात सिखाई है…
ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है.
तुमने तो कहा था
हर शाम तेरा हाल पूछा करेंगे
तुम बदल गए हो
या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती.
याद रुला देने वाली शायरी
कौन कहता है
नफ़रतों मैं दर्द होता है
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है.
अगर वो खुश है
देखकर आंसू मेरी आंखों में
तो रब की कसम
हम मुस्कुराना छोड़ देंगे
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे.
दर्द की शाम हो
या सुख का सवेरा हो
सब गवारा है
मुझे साथ बस तुम्हारा हो.
अब बस भी कर ज़ालिम
कुछ तो रहम खा मुझ पर
चली जा मेरी नज़र से दूर
कहीं मैं शायर ना बन जाऊं.
Pyar me rulane wali shayari in hindi
इश्क करने वालों का यही हश्र होता है
दर्द-ए-दिल होता है
रह रह के सीने में
बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं
खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है.
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त
बहुत खूब होगा
न चुभेगा.. न दिखेगा..
बस महसूस होगा.
ज़माने में किसी पर ऐतबार मत करना
किसी की चाहत में
दिल बेकरार मत करो
या तो हौंसला रखो दर्द-ए-दिल सहने का
या फिर किसी से इश्क मत करो.
दिल के ज़ख्मों को
हवा लगती है
साँस लेना भी यहाँ
आसान नहीं है.
बेवफाई रुला देने वाली शायरी
इलाजे-दर्दे-दिल
तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता
तुम अच्छा कर नहीं सकते
मैं अच्छा हो नहीं सकता.
देने आये हैं
मेरे दर्द की कीमत मुझको
इतने हमदर्द हैं
न जाने क्यों लोग मेरे.
ज़रा सी ज़िंदगी है
अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई
इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है
वो अनजान बहुत हैं.
तुझे जब देखता हूँ तो
खुद अपनी याद आती है
मेरा अंदाज़ हँसने का…
कभी तेरे ही जैसा था.
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं
नसीहत अच्छी देती है दुनिया
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो (Pyar Me Rulane Wali Shayari सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी) तो कमेंट करके अपनी राय जरूर साझा करें। और ऐसी ही और Shayari पढ़ने के लिए जुड़े रहें zeeshayari.com के साथ।
धन्यवाद!