125+ Papa Shayari in Hindi | पापा के लिए दो लाइन शायरी

यहाँ आप पढ़ सकते हैं पापा शायरी दो लाइन, Papa Shayari, Father Love Shayari, और Papa ke liye Heart Touching Quotes in Hindi, जिन्हें आप अपने WhatsApp Status, Instagram Story, या Facebook Post में डाल सकते हैं।

चाहे आप अपने पापा से दूर हों, उन्हें याद कर रहे हों, या बस दिल से उन्हें शुक्रिया कहना चाहते हों ये शायरी आपकी उस बात को कहने मे हेल्प करेगी और ये शायरी आपके पापा को भी जरूर पसंद आएगी.

 

Papa Shayari

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता हैं.

Papa Shayari in Hindi

वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके सर पर Baap का साया होता है.

Papa Shayari in Hindi

तूफानों से लड़ना
किसी के आगे नहीं झुकना
हंसते-हंसते जीवन बिताना
यही सिखाते पिता.

Papa Shayari in Hindi

पापा के बिना ये दुनिया अधूरी लगती है,
हर खुशी उनके होने से पूरी लगती है.

Papa Shayari

मेरी शोहरत मेरे Papa की वजह से है,
पापा आप मेरे वो गुरूर हो,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता.

Papa Shayari

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
जैसे मेरे पापा.
Love U PaPa 😘

Papa Shayari

दुनिया में केवल एक ही इंसान
ऐसा होता है, जो हमेशा ये चाहता है कि,
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने.

Love You Papa Shayari

Papa Shayari

मेरी हर मुश्किल को आसान बना देते हैं पापा,
खुद की ज़रूरतें भूलकर,
मेरा ख्याल रखते हैं पापा.

Papa Shayari

जिसकी डांट में भी
प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता.

Papa Shayari

माँ के बिना घर सुना है,
और पापा के बैगैर जिंदगी.

Papa Shayari

पिता नीम के पेड जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है.

पापा पर शायरी

Papa Shayari in Hindi

जेब खाली हो तब भी
मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा.

Papa Shayari

दिल हो तो पिता के जैसा
जो हर एक दुख दर्द सहता है
पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है.

Papa Shayari

दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन एक बात तो साफ है,
कि पिता की फटकार में भी,
बेटे के लिए प्यार छुपा होता है.

Papa Shayari

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.

Papa Quotes in Hindi

Papa Shayari

सुबह होने पर वो अपने लिए
सिर्फ व्यायाम करता है,
उसके बाद वो जो भी करता है
परिवार के लिए करता है.

कभी न थकने वाले मेरे पापा,
हर मोड़ पर साथ निभाने वाले मेरे पापा.

पापा के लिए स्टेटस इन हिंदी

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,
खुबसूरत बन पाया.
❤ Love you Papa ❤

पापा मेरी जान है,
पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है.

जिस दिन पापा नाराज़ होते हैं,
लगता है पूरी दुनिया ही रूठ गई है.

मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में.

छोटे छोटे संकट के लिये
Maa याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त
Papa याद आते हैं.

खुशिया जहाँ की
सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में
झपकी मिल जातीहैं.

मेरे ख्वाबों को उड़ान देने वाले पापा,
आपके बिना अधूरी है मेरी दुनिया.

जिनके प्यार में कभी दिखावा नहीं होता,
वो पापा हैं,
जिनका प्यार सच्चा होता.

वो मुझसे भी ज्यादा
अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है
जो मेरे हर दर्द को जानते हैं.

विकट परिस्थितियों से लड़ते हुए
मैंने देखा है..
हर दुख को सहते हुए
पापा को मैंने देखा है..

अगर आपको यह Papa Shayari पसंद आयी है, तो इसे आगे ज़रूर शेयर करें ताकि हर कोई अपने पापा को वो प्यार और इज़्ज़त दे पाए, जो वो सच में डिज़र्व करते हैं।

Leave a Comment