Narazgi Shayari in Hindi | नाराजगी शायरी

यहाँ आपको पढ़ने को मिलेगी Emotional Narazgi Shayari, Love Narazgi Shayari, और Ruthna-Manana Shayari in Hindi, जिन्हें आप अपनों को भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं।

अगर आपका कोई खास आपसे नाराज़ है, या आप खुद किसी से खफा हैं तो इन शायरियों को WhatsApp, Instagram, या Facebook के जरिए शेयर करें और रिश्तों में फिर से प्यार भरें। क्योंकि प्यार में नाराज़गी हो सकती है, लेकिन दूरी नहीं।

 

Narazgi Shayari

Narazgi Shayari

मुद्दतों से था
जो नाराज मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी
नाराजगी की वजह पूछता है.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

सूख जाते हैं
मेरी आँखों के आंसू भी,
तुम्हारी नाराजगी मेरी जान
लेकर रहेगी किसी दिन.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

झगड़ा तब होता है
जब शिकायत होती है,
और शिकायतें उनसे होती है
जिनसे प्यार होता है.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

मुझको छोडने की
वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे
या मुझ जैसे हजारों थे.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

न जाने किस बात पे
नाराज हैं वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है
तो बात नहीं करती.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

बात बात पे नाराज
होने की ये तेरी आदत,
जाना एक दिन
मेरी जान ले जाएगी.

मनाना नाराजगी शायरी

narazgi shayari नाराजगी शायरी

यूँ शक ना किया करो
मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम
तुम्हारे ही रहते हैं.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

तुम भी चली आया करो
कभी मनाने मुझको,
यूँ बेफजूल की नाराजगी
तुमसे मेरी भी जान लेती है.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

मुझे अपने किरदार पे
इतना तो यकीन है की,
कोई मुझे छोड़ सकता है
लेकिन भूल नही सकता.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

उसकी हर गलती भूल जाता हूँ
जब वो मासूमियत से पूछती है,
नाराज है क्या.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

बस एक यही बात
उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है
तुम नाराज तो नहीं हो ना.

Narazgi shayari 4 Line

narazgi shayari नाराजगी शायरी

तुझसे नहीं तेरे
वक्त से नाराज हूँ,
जो तुझे कभी
मेरे लिए मिला ही नहीं.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

कुछ नाराजगी सिर्फ
गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

मत पूछो कैसे गुजरता है
हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की
हसरत कभी देखने की तमन्ना.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग
नाराज बहुत हुआ करते हैं.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

तुम्हारी नाराजगी हक्क है,
कभी हमको मानने का मौका तो देती,
तुम हमसे इस कदर रूठे हो,
के फिलहाल कुछ बात भी नहीं होती.

प्यार में नाराजगी वाली शायरी

narazgi shayari नाराजगी शायरी

नाराज हो कर भी
नाराज नहीं होते,
ऐसी मोहब्बत है तुमसे.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

नाराज हमसे
खुशियाँ ही होती है,
गमों के तो इतने नखरे नही होते.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

मेरी फितरत में नहीं हैं
किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते हैं जिन्हें
अपने आप पर गुरूर होता है.

narazgi shayari नाराजगी शायरी

नाराज ना होना हमारी,
बेमतलब की शायरियों से क्योंकि,
इन्ही हरकतों से,
हम हमेशा आपको याद आयेंगे.

Narazgi Shayari on Love

चेहरे अजनबी हो जाये
तो कोई बात नही लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये
तो बडी तकलीफ देते हैं.

इश्क में नाराजगी नहीं हुई,
तो फिर
आपको इश्क भी नहीं हुआ.

हम तो नाराज होने का
नाटक कर रहे थे,
उन्होंने सही समझ लिया.

कभी-कभी नाराजगी
दूसरों से ज्यादा,
खुद से होती है.

इल्जाम चाहे हजार देदो
मेरी सादगी पर,
मगर सच कहूँ तो,
गुस्सा आता है तेरी नाराजगी पर.

कुछ रिश्ते खामोशी
और नाराजगी के
चलते बच जाते है
इस दुनिया में.

नाराजगी वहाँ मत
रखिएगा मेरे दोस्त,
जहाँ आपको ही
बताना पड़े आप नाराज है.

तुम से नाराज होने के बाद,
मैं अपने आप के साथ
कैसे बात कर सकता हूँ.

सुनो तुम बादाम खाया करो,
नरागजी में तुम
मेरा प्यार भूल जाते हो.

बेशक मुझपे
गुस्सा करने का हक है तुम्हें,
मगर नाराजगी में
हमारा प्यार मत भूल जाना तुम.

जब तड़पेगी तू प्यास से,
तूझे वो बादल याद आएगा,
जब छोर जाएगा तूझे वो,
तब तूझे ये पागल याद आएगा.

नाराज होकर भी
नाराजगी न दिखाना,
मेरी ये एक अदा है
तुमसे नाराज होने की,
पर तुम समझते ही नहीं.

कहीं नाराज न हो जाए
उपरवाला मुझसे,
हर सुबह उठते ही
सबसे पहले तूझे जो याद करता हूँ.

जैसे मैं तुम्हारी हर
नाराजगी समझता हूँ
काश वैसे ही तुम मेरी
सिर्फ एक मजबूरी समझते.

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे.

अगर आपको यह Narazgi Shayari in Hindi पसंद आयी है, तो इसे आगे ज़रूर शेयर करें हो सकता है किसी का टूटा रिश्ता फिर से जुड़ जाए…🥰

Leave a Comment