यहाँ आपको मिलेंगी Dooriyan Love Shayari, Long Distance Relationship Shayari, और Tanhai Bhari Dooriyan Shayari With Images.
चाहे आप किसी अपने को याद कर रहे हों, या दूर रहकर भी अपने प्यार को महसूस कर रहे हों तो ये शायरियाँ आप अपने WhatsApp Status, Instagram Story, या Facebook Post पर शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो इन Shayari Images को डाउनलोड करके सीधे उस इंसान को भेज सकते हैं जो आपके दिल के सबसे करीब है लेकिन फिलहाल सबसे दूर है।
Contents
Dooriyan Shayari
तेरी तस्वीरों को ही
सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम
कुछ इस तरह मिटा लेते हैं.
तेरा मेरा दिल का
रिश्ता भी अजीब हैं,
मीलों की दूरियां हैं
और धड़कन करीब हैं.
गलतफहमी से दूरियां
बढ़ गई हैं वरना,
फितरत का बुरा तू भी नहीं
और मैं भी नहीं.
मन की दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त,
आज भी तनहा गुजरता है.
मोहब्बत में फासले भी
जरूरी है साहब,
जितनी दूरी उतना ही
गहरा रंग चढ़ता है.
Also Read:
Dooriyan shayari for girlfriend
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का
शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है
तुझे हर दुआ में मागुँगा.
मिलते गए हैं
मोड़ नए हर मकाम पर,
बढ़ती गई है
दूरियाँ मंजिल जगह जगह.
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ
वक्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी
तुझे पल-पल पुकारा मैंने.
वो जो हमारे लिए कुछ खास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं.
कितना अजीब है
ये फलसफा जिन्दगी का,
दूरियाँ बताती हैं
नजदीकियों की कीमत.
अपने प्यार से दूर रहने की शायरी
दरियों का गम नहीं,
अगर फासले दिल में न हो,
नजदीकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में ना हो.
उसकी बेरुखी और
मेरी खुदगर्जी
अक्सर दूरियां ले आती हैं.
कभी हम मिले तो भी क्या मिले,
वही दूरियाँ वही फासले,
न कभी हमारे कदम बढ़े,
न कभी तुम्हारी झिझक गई.
कुछ लोग
रिश्ते इस तरह से निभाते हैं,
जो अपना है
उससे ही दूरियां बढ़ाते हैं.
रिश्तों में दूरी शायरी
कौन कहता है
कि दूरियाँ,
मिलों में नापी जाती हैं,
कभी खुद से मिलने में भी
उम्र गुजर जाती है.
रूठते हैं सब एक
दूसरे से मेरी जान,
दूरियाँ कोई भी
दिल ज्यादा दिन सह नहीं पाता.
दूर जाके दूरियां बढ़ा गई
ये कैसी वफा थी तुम्हारी,
गम देके उम्र भर का मुझे ,
अकेला तड़पने को छोड़ गई.
पास रहने से भी
कम नहीं होता,
फासला जो दिलों में होता है.
तू भी आइने की तरह
बेवफा निकला,
जो सामने आते गए
उसी का होता गया.
Dooriyan shayari attitude
अगर नाराज हो खफा हो
शिकायत करो हमसें,
खामोश रहने से दिलों की
दूरियां मिटा नहीं करती.
दूरियों का गम नहीं
अगर फासले दिल में ना हों,
और नजदीकियाँ बेकार हैं
अगर जगह दिल में ना हो.
चंद फासला जरूरी रखिए
हर रिश्ते के दरमियान,
क्योंकि नहीं भूलती दो चीजें,
चाहे जितना भुलाओ,
एक घाव और दूसरा लगाव.
वो मेरा है तो वो मुझसे दूर क्यों है,
दूर रहकर जीने को हम मजबूर क्यों हैं,
गुनाह हम दोनो ने किया था एक जैसा,
तो मेरा कसूर क्यों है और वो बे कसूर क्यों है.
Dooriyan par shayari
खवाहिश नहीं मुझे
उससे दूर होने की,
जिसे में हर रोज
चुप चुप के देखा करता हूँ.
जिंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ.
मीलों की दूरियां पर
धड़कनों के करीब हैं,
देखिए ना दूर होके भी
हम कितने नजदीक हैं.
दूरियाँ शायरी हिंदी में
चला जायेगा वक्त ये
भी जैसे तुम चले गए हो,
दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे,
देखना लौटकर वापस चले आओगे.
कौन कहता है हम
उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है
समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए
हम तो बादल है कहीं और बरस जायेंगे.
ये दूरियाँ तो मिटा दूँ
मैं एक पल में मगर,
कभी कदम नहीं चलते
कभी रास्ते नहीं मिलते.
मेरी जिन्दगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी न होती,
कुछ उलझनें कुछ मजबूरियाँ होती बेशक,
मगर प्यार में इतनी दूरी न होती.
अगर आपको यह Dooriyan Shayari in Hindi पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.