Bhai Shayari in Hindi | भाई के लिए शायरी

इस पोस्ट में हम लाए हैं दिल से लिखी गई Bhai Bhai Shayari, Brother Love Shayari, और Bhai Behan, Bhai ke liye Shayari, जो आपके भाई को जरूर पसंद आने वाली है। आप इन शायरियों को अपने भाई के जन्मदिन पर, Raksha Bandhan, या किसी खास मौके पर अपने Facebook, Instagram, या WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं।

 

Bhai Shayari in Hindi

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,
जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,
तब भी मुझे तेरे साथ रहना है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

जब भी टूटता हूँ
तो सहारे नहीं उम्मीद देता है,
वह मेरा भाई है जो हर,
बात पर नई सीख देता है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

भाईयों में अक्सर
दिल से दिल का रिश्ता होता है,
भाई बस भाई नहीं
वो एक फरिश्ता होता है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

मम्मी से मिला है प्यार,
पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज
निभाया वो है मेरा बड़ा भाई.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

हर पल करता तुझसे लड़ता हूँ
पर प्यार भी करता हूँ
क्योंकि पगले मैं तेरा भाई हूँ.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

तेरे भाई के हाथों की
लकीरें बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

साथ रहता है जो हर वक्त,
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं,
बल्कि एक भाई होता है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

मेरी भाई जैसा ना है
ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के
करूँ तेरी पूजा.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

दिल में प्यार और
होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

पिता के बाद
जिसने घर की सारी
जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है
जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

वक्त के साथ
भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

तू ही मेरी इबादत
तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

मेरे हिस्से की खुशियाँ
भी भाई तुझे मिले,
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले.

Bhai Shayari in Hindi भाई के लिए शायरी

भाई तुम
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे
उसे नजर अंदाज करो.

वक्त नहीं होगा
फिर भी निकाल लेंगे,
राखी बँधवाने तेरे दर पर जरूर आयेंगे.

कभी हँसाता है,
कभी रुलाता है
मेरा भाई ही मेरा
सबसे प्यारा साथ निभाता है।

भाई से ज्यादा ना
कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा
कोई समझता हैं.

दोस्त आते हैं और
चले जाते हैं,
लेकिन मेरे प्यारे भाई
हमेशा मेरे साथ हैं.

मेरा भाई मेरी जान है,
या कह लो मेरी शान है.

तू ही मेरी पहचान है
भाई तू मेरी
सबसे बड़ी जान है।

मेरे भाई जैसा
सच्चा रिश्ता नहीं देखा,
वो मेरी मुस्कान का
सबसे प्यारा हिस्सा है।

भाई तुम मेरें
वह दोस्त हो,
जिस से मैं लड़ तो सकता हूँ
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता.

भाईयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही.

टूटते तारे सा
होता है भाई
कुछ भी मांग लो
मिल जाता है.

क्या हुआ जो तू
तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने भाई के सहजादे है.

दुआ है रब से
वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए.

भाई के जैसा प्यार
न हम किसी से कर सकते हैं,
न हमें कोई कर सकता है.

तुझसे ही जुड़ी मेरी जिंदगी हैं,
और तुझसे ही
जुड़ी मेरी पहचान,

मेरे भाई मेरा यार है,
और जिसके पास
सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है.

भाई के प्यार की
कोई कीमत नहीं होती,
वो वो रिश्ता है
जो वक्त के साथ और मजबूत होता है।

जब से पड़ गई
भाइयों में दूरी है,
तबसे समझ आया की जिंदगी,
भाई तेरे बिना कितनी अधूरी है.

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो,
लेकिन फिर भी
तुम मेरे लिए छोटे भाई हो.
लव यू छोटे भाई

अपनी स्टाइल को देखकर
सबकी जलती है,
क्योकि इस शहर में
सिर्फ तेरे भाई की चलती है.

भाई तेरे बिना
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है,
तेरी हँसी ही मेरी
सबसे बड़ी खुशी है.

दिल के जज्बात
और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय
भाई साथ खड़े हो जाते हैं.

दिल के प्यार को
कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं.भाई है.

चाहे आपका भाई आपसे दूर हो, या हर दिन साथ हो ये शायरी उसके दिल को ज़रूर छू जाएगी। अगर आपको हमारी यह Bhai Shayari in Hindi पसंद आयी है, तो इसे ज़रूर शेयर करें और भाई को टैग करके अपना प्यार जताएं।

Leave a Comment