155+ Life Partner Shayari in Hindi | जीवन साथी शायरी

इस पोस्ट में हम लाए हैं दिल को छू जाने वाली जीवनसाथी पर शायरी, जो आपके जीवन के उस खास इंसान के लिए है जो हर लम्हे में आपके साथ है। आप यहाँ पढ़ सकते हैं Romantic Life Partner Shayari, Emotional Shayari for Husband/Wife, Life Partner Love Shayari और Sath Nibhane Wali Shayari, जो पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी जैसे मजबूत रिश्तों को मजबूत बनाएंगी। चाहे आप अपने पार्टनर को याद कर रहे हों, या उसका शुक्रिया अदा करना चाहते हों तो ये शायरी आप WhatsApp Status, Instagram Reels, या Facebook Post पर शेयर कर सकते हैं।

 

Life Partner Shayari in Hindi

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

मेरी डूबती हुई किश्ती
यूँ सम्भल गई
तुम मिली तो लगा
जिन्दगी मुकम्मल हो गई.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

छोटी सी परिभाषा है
जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ,
तुम बिन मैं व्यर्थ.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

तुम मेरी वो इस्माइल हो,
जिसे देखकर घरवाले
मुझपर पर शक करते हैं.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

जीवन साथी
व बन सकता है,
जो अपने साथी के
हर दुःख-दर्द को मिटाता हो.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

अब बस यही चाहत है
आँख खुले तो,
तेरा साथ हो,
और आँख बंद हो
तो तेरा ख्वाब हो.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

तुम बस नजर इधर करो,
मैं अपनी
तमन्नाओं को पूरा कर लूँ,
आरज़ूओं को जवां कर लूँ.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

पता नहीं कैसा
एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो
सब अच्छा लगने लगा है.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

मेरी जिंदगी में
सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से
आधी तुझे मनाने से हैं.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

सिर्फ दो ही वक्त पर
तुम्हारा साथ चाहिए
एक तो अभी
और एक हमेशा के लिए.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

सुबह की चाय
तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

मेरे जीवन का सुख
जुड़ा बस तुमसे है,
मेरे दिल का चैन
सुकून मिलता बस तुमसे है.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताएं तो कैसे बताए तुम को,
मेरी जिंदगी मेरी सासें तुमसे है.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

इक दूजे का हर पल अब से,
इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो,
जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

रिश्ता तब खूबसूरत हो जाता है,
जब जीवन-साथी
दोस्त बनकर दिल में उतर जाता है.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

महक उठती हैं हवाएं भी,
सिर्फ तेरी यादों से,
बता मेरे प्यार को,
गुलाबों की जरूरत क्या है!

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

बेधड़क मोहब्बत की
बात न कीजिए जनाब,
सदियाँ गुजार दी हमने
इस प्यार को पाने के लिए.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

जाती नहीं आँखों से सूरत आपकी,
जाती नहीं दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

तेरा मेरा रिश्ता
जैसे दीया और बाती,
हम दोनों ही हैं
एक दूजे के साथी.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

क्या कहे इश्क में
इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा
होकर हम तबाह हो गये.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

जिन्दगी को करीब से
महसूस करना चाहता हूँ,
इसलिए तो हर
रोज तुमसे बात करता हूँ.

Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी

आपकी यादें
इतनी गहरी हो गई हैं
हमारी जहनों में,
कि एक जन्म काफी ना होगा
इसे मिटाने में.

मेरी जिंदगी की
सबसे बड़ी ख्वाहिश यही है,
कि तुझे कभी खोना ना पड़े.

सच्चा प्यार है
तब ही तो इंतजार है,
वरना आज के जमाने में
एक के बाद
दूसरा तैयार है.!

पेहला होगा कोई,
हम आपके आखिरी हो सकते हैं,
बस बता दीजिए इतना
आप हमें अपना जीवन साथी चुन सकते हैं?

जीवन साथी से हमेशा
वफा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क भी होगा
और विश्वास भी होगा.

हर कोई कहता है,
बीवी सिर्फ तकलीफ देती है,
कभी किसी ने यह नहीं कहा कि,
तकलीफ में हमारा साथ भी वह देती है.

तुम्हें चाहा है बहुत शिद्दत से,
बस इतनी सी दुआ है रब से
हर जनम में तू ही मेरा जीवन साथी बने.

न जाने कौन सा
विटामिन है तुझमें,
एक दिन याद न करूँ
तो कमजोरी सी महसूस होती है!

कुछ तो बात है इस कमबख्त मोहब्बत में,
वरना इतनी आबादी में सिर्फ
तुम ही नहीं पसंद आते हमें.

जीवन साथी से हमेशा
वफा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क भी होगा
और विश्वास भी होगा.

हम तुम्हें इस कदर चाहेंगे,
कि तू मुझे
हर वक्त याद आये.

जिंदगी में कभी ऐसे
इंसान को मत खोना,
जो गुस्सा होने के बाद भी
परवाह करता हो.

अगर आपको यह Life Partner Shayari  जीवन साथी शायरी कलेक्शन पसंद आए, तो इसे जरूर शेयर करें और अपने लाइफ पार्टनर को टैग करके बताएं कि वो आपकी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।

Leave a Comment