यहाँ आपको पढ़ने को मिलेंगी Best Family Rishte Shayari, Rishtey Ki Ahmiyat Shayari, और Parivaar Par Hindi Shayari with Images जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया स्टेटस या फैमिली ग्रुप्स में शेयर कर सकते हैं।
Contents
Family Rishte Shayari
इस प्यारी सी दुनिया में
एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है
जैसे रोज कोई त्यौहार है.
कोई हल ढूंढ लेते है
मुसीबत जब भी आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स
खुदा से कम नहीं है.
जिस घर में अपनों की हँसी होती है,
वो घर जन्नत से भी हसीन होती है.
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान,
लगने लगता है जब,
हमारा परिवार हमारे पास होता है.
मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है,
इससे ही मेरी असली पहचान है.
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है
खुदा के साहब,
इनसे बढ़के जहाँ में
कोई दौलत नहीं होती.
रिश्ते परिवार शायरी 2 लाइन
वो घर किसी मंदिर से कम नहीं होता,
जहाँ परिवार एक साथ होता है.
माँ-पापा की छांव में जो सुकून है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं.
Also Read: Papa Shayari
रिश्तों की सबसे खूबसूरत बात ये है,
कि ये ज़िंदगी को जन्नत बना देते हैं.
एक ही चीज माँगते है
रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर
हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन,
लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले,
परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे.
Family Rishte Shayari 4 Line
जहां हो हंसता खेलता परिवार,
होती है वहां खुशियां हजार.
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है
परिवार के साथ मुस्कुराने में.
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी
हाथ नहीं छोड़ते है.
सुन्दर परिवार शायरी
बाजार से सब कुछ मिल जाता है,
लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा,
साया कभी नहीं मिलता.
घर में साथ रहने को ही
परिवार नहीं कहा जाता,
बल्कि एक साथ जीना
और सबकी परवा करना,
परिवार कहलाता है.
जहाँ भाई-बहन मिलकर हँसते हैं,
वहीं असली परिवार बसता है.
जहाँ सूर्य की किरण हो
वही प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो
वही परिवार होता है.
जिसके होने से मैं
खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ.
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही
परिवार में सबसे बड़ा होता है.
जहाँ अपनापन होता है,
वहीं असली परिवार होता है.
परिवार की अहमियत तब समझ आती है,
जब दूर जाना पड़े.
जिंदगी में उसके लिए
हर रास्ता खुला हुआ है
जो रहा परिवार के संग
उसका हमेशा भला हुआ है.
रिश्तों की डोर परिवार से जुड़ती है,
हर खुशी इन्हीं के संग खिलती है.
मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा.
परिवार का प्यार वो दौलत है,
जो जितनी बाँटो उतनी बढ़ती है.
दादी-दादा की कहानियों में
जो मिठास है,
वो किसी चॉकलेट में नहीं.
एक पेड़ ही तो है
जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,
और एक परिवार ही तो है
जो घर के लोगो को आधार देता है.
सच्चे रिश्ते वक्त की मांग नहीं करते,
बस साथ निभाते हैं हर हाल में.
आप अमीर हो
अगर आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है
आज है तो कल नहीं है.
जब कोई नया आता है
तो परिवार भूल जाता है
और जब कोई नया धोखा देता है
तो परिवार याद आता है.
अगर आपको यह Family Rishte Shayari पसंद आयी है, तो इसे अपने अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें क्योंकि रिश्ते निभाने से ही रिश्ते बने रहते हैं… ❤