Best 144+ स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी | Swarthi log matlabi rishte shayari in hindi

इस दुनिया के बहुत से लोग बहुत ज्यादा स्वार्थी हो गए है और वह केवल मतलब के लिए ही एक दूसरे से रिश्ता रखते है। आपको भी पढ़नी है स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी तो आप सही जगह आए हो। आप इस लेख में मतलबी लोग शायरी दो लाइन भी पढ़ सकते हो। मतलबी लोग शायरी दो लाइन हमने बहुत ही यूनिक तरीके से लिखी है जिन्हें आप स्वार्थी लोगों को भेज कर उनके मजे ले सकते हो।

अगर आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाने के लिए कुछ ढूंढ रहे हो तो आपके लिए इस लेख में मतलबी लोग स्टेटस हमने साझा किए है। जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना चाहिए। इस दुनिया के लोग बहुत चालक भी हो गए है वह चालाकी से रिश्तों को मतलब के लिए यूज करते है ऐसे लोगों पर हमने चालाक झूठे मतलबी रिश्ते शायरी शेयर करी है।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी में,
जब साथ देने की बरी तभी साथ छोड़ दिया तूने!

जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।

दाएम आबाद रहेगी
दुनिया हम न होंगे कोई
हम सा होगा ।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना .

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

मतलब निकलने तक
ही लोग साथ होते हैं,
उसके बाद तो हर रिश्ता
अधूरा ही रह जाता है।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो 😔

लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे,

हिसाब रखा करो आजकल
लोग बड़ी जल्दी पूछ
लेते है तुमने मेरे लिए
किया क्या है

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है ,
ये वक्त बताता है

इस मतलबी दुनिया के
अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!

बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों
से तो दूरी अच्छी है..!!

रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत और सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं…

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

जीवन में चाहे कुछ भी करना पड़े,
मतलबी लोगों से दोस्ती करना छोड़े।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते in Hindi

घाव तो सिर्फ
छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!

ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी
मीठा एहसास दे जाता है।

जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया 😔

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के
हिस्से में आती है बारिश..!!

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब
दिखाती शहद है पिलाती जहर है

सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा,
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा।

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है 😔

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,
तो अपने मतलब के लिए
इन्हे तोडना क्यों सीखा दिया।

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

स्वार्थ इंसान इतना अंधा बना देता है,
कि उसे अपने रिश्ते भी नज़र नहीं आते।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी
ही कब्र खोद रहे हैं।

अब क्या कहें जनाब हम
उन लोगो के लिए,
जो रिश्ते रखते ही है अपने मतलब के लिए।

पेट में गया ज़हर सिर्फ एक इंसान को मारता है,
और कान में गया ज़हर सेकड़ो लोगो को मारता है।

स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते Quotes in Hindi

कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी
कंधे बदलते रहते है।

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को अपना मान लेता हूँ।

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर
रोज शहर और बाजारों में।

मतलबी लोग मुँह पर तो मीठे होते है,
पर पीठ पीछे हमेशा कड़वी बातें करते है।

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे
खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें।

बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।

कभी मतलब के लिए तो
कभी मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।

इंसान का स्वार्थ जब पूरा हो जाता है,
स्वार्थ में अपनों से
ही दूर हो जाता है।

किस किस को स्वार्थी कहे हम,
यहाँ तो हर कोई मतलबी है।

वक्त आपको बता देता है की, लोग क्या थे,
और आप क्या समझते थे।

चालाकियाँ करनी नहीं आती तो क्या,
समझ में तो आती है।

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
ज़िन्दगी उतनी बुरी भी नहीं थी।

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

स्वार्थी लोगो पर कभी विश्वास मत करना,
इनका कोई भरोसा नहीं ये कब बदल जाए।

जब कोई इंसान नज़र
अंदाज़ करना शुरू करदे,
तो समझ लेना उसकी
ज़रूरतें आपसे पूरी होगी है।

दुनिया की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है जनाब,
तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।

आजकल हर रिश्ता किसी न किसी
स्वार्थ या मतलब पर टिका हुआ है।

पक्के और गहरे रिश्ते
तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब
अपने मतलब से बात करते हैं।

मतलब होने तक शहद 😏
और वैसे जहर समझते हैं लोग ✔

लोग अपने मतलब के लिए रिश्ते बनाते है,
और अपने मतलब के
लिए ही उन्हें निभाते है।

चालाक झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

मतलबी लोग, सामने तारीफ और,
पीठ पीछे बुराई करते है।

जिसने भी चाहा,
साला मतलब का ही चाहा।

बेवजह नहीं पड़ती है, रिश्तो में दरार,
कोई अपना ही ज़हर घोलता है, अपनों में।

रिश्तों की इस भीड़
में मैं अकेला रह गया,
जो अपना था, वही पराया बन गया।

जिन्हें हमने दिल से अपना माना,
वो भी अपने मतलब से ही हमसे मिले।

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो
आपकी परवाह करते हैं,
इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

कुछ लोग रिश्ते ही इसलिए बनाते है,
क्योंकि वो रिश्तों में स्वार्थ रखते है।

लोग बड़ा बनने के
लिए दिखाते है झांकी,
आज भी लोगों के मन
में स्वार्थ है बाकी।

ये जो हालत है मेरे, एक
ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग,
इस दिल से उतर जायेंगे।

ये दुनिया बड़ी मतलबी निकली ग़ालिब,
यहाँ तो हमारे अपने ही स्वार्थी निकले।

यादें उनकी जब भी आती है,
उनके जितना मतलबी और कोई नही,
हर बार बता कर जाती है।

रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पङती,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं..!!

गुलाम तो हम किसी के न
कल थे और न आज है,
बस मतलबी लोग और उनके रिश्ते ही हमें जकड़े हुए है..!!

हम नही है गुनाहगार हमारी फितरत के,
बल्कि मतलबी लोग
गुनाहगार है खुद की
मतलबी नियत के..!!

टूट गया दिल तो शोर क्या करें,
खुद ही किया था प्यार,
अब तुमसे सवाल क्या करें।

सोचो मत दुनिया का भला,
यहां सब अपनी अपनी करते है,
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नही,
बस अपनी खुशी से ही मतलब रखते है।

कटेगी अब ज़िंदगी सुकून से,
कुछ अपनो की मेहरबानी से,
उनके रहते अब हम भी मतलबी हो गए।

जरूर एक दिन वो
शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही
है उसे मतलबी लोगो से।

मतलबी घटिया लोगों पर शायरी

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है
दिल का वास्ता देकर।

ये संग दिलो की दुनिया है,
यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है,
नजरो से गिराने के लिए!

रिश्तों को खुदगर्जियो से
तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो
मतलब ही नज़र आता है।

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने
हर रिश्तें तोड़ देते है।

मोहब्बत में अच्छा है अकेला रहना
हर किसी का सोक बन
गया है दिल तोड़ना!!

मेरी जेब में ज़रा सा
छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।

घमंड था बहुत मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की,
आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।

जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।

लोगो की जरूरत पुरी हो जाती है,
तब बात करने की आदत बदल जाती है।

मीठी-मीठी बातें करते हैं, पीठ पीछे वार करते हैं,
दोगले लोग ज़हर घोलते हैं, हर रिश्ता मारते हैं।

किस बात पर रिश्तेदार इतने घमंडी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब की एक छोटी सी कहानी हे।

जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी सी लगने लग जाती है।

दोगला इंसान वही होता है,
जो अपनी असलियत छुपाने में माहिर होता है।

किन किन को मतलबी कहोगे,
सारी दुनिया तो मतलबी लोगों से भरी पड़ी है।

दुश्मन से भी खतरनाक हैं, ये दोगले यार,
सामने हँसते हैं, पीछे करते हैं वार।

बहुत अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद अच्छे चेहरे पहचानना मुश्किल है।

आजकल के ज़माने में, अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।

यूँ असर डाला है मलतबी
स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की कुछ काम होगा।

Swarthi log matlabi rishte shayari in hindi

दिल से निभाया हर रिश्ता हमने,
पर वो सब मतलब के
तले दबा हुआ निकला।

कहने को तो हमसे जुड़े थे बहुत सारे,
पर वक्त आने पर सबने नजरें फेर लीं।

तुम्हारे झूठे वादों का अब,
हमें ऐतबार नहीं, धोखे ने सिखाया हमें,
कोई इस दुनिया में किसी का खास नहीं!

जंगल में बहुत ही चीते है,
इंसान स्वार्थ के बल पर ही जीते है।

धोखा देती है मासूम चेहरों की चमक,
हर कांच के टुकड़े को आप हीरा नहीं समझें!

अगर खुद का स्वार्थ होता है,
तो इंसान की जुबां
पर मिठास आ जाता है।

तुमसे धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे अपने मौके की तलाश है!

वो जो कभी दोस्त थे,
अब बस नाम के रह गए,
दिल में उनकी जगह,
सिर्फ मतलब के रह गए।

रिश्ते मतलबी हो जाएं
तो दर्द बढ़ता है,
जब दिल टूटा हो, तब
शायरी का ज़हन रहता है।

जिसे अपना समझा था,
वो भी धोखा दे गया,
मतलबी दुनिया में सिर्फ स्वार्थ ही रह गया।

आपको यह स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी पढ़ने के बाद कैसी लगी आप कमेंट में बताए। आपकी जिंदगी में भी मतलबी रिश्ते है तो जिन्हें खत्म कर लीजिए क्योंकि यह मतलबी रिश्ते आपको एक दिन बहुत दर्द देंगे। आप इस लेख को शेयर भी करे। अपने व्हाट्सएप स्टेटस में स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी को लगा कर इन लोगों को जलाए।

Leave a Comment