140+ Dhoka Shayari in Hindi | धोका शायरी इन हिंदी दो लाइन और चार लाइन

जब प्यार में धोका मिलता है, तब सिर्फ रिश्ता नहीं टूटता बल्कि इंसान अंदर से बिखर जाता है। इस बात को ध्यान रखते हुए हमने आप सब के लिए Dhoka Shayari in Hindi लिस्ट शेयर किया है। चाहे आपने सच्चा प्यार किया हो और बदले में झूठ, फरेब या धोखा पाया हो तो ये शायरी आपकी फीलिंग्स को कहने मे मदद करेगी।

यहाँ आप शायरी के साथ साथ Dhoka Shayari Images भी डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें अपने WhatsApp Status, Instagram Story, या Facebook Timeline पर शेयर कर सकते हैं। इन शायरियों के ज़रिए आप उस इंसान तक अपना दर्द पहुँचा सकते हैं जिसने आपको धोखा दिया।

 

Dhoka Shayari

Dhoka Shayari धोखा देने वाली शायरी

तड़पते है नींद के लिए
तो यही दुआ निकलती है
बहुत बुरी है मोहबत
किसी दुश्मन को भी ना हो.

Dhoka Shayari धोखा देने वाली शायरी

चलते रहेंगे काफिले
मेरे बगैर भी यहाँ
एक तारा टूट जाने से
आसमान सुना नहीं होता.

Dhoka Shayari धोखा देने वाली शायरी

तुमसे बिछड़ने का डर
रहता था मुझे
बिछड़ गया हो
तो अब डर खत्म हो गया.

Dhoka Shayari धोखा देने वाली शायरी

चाँद उतरा था हमारे आँगन में
ये सितारों को गवाँरा ना हुआ
हम भी सितारों से
क्या गिला करें
जब चाँद ही हमारा ना हुआ.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्योकि इंशान थे हम
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में
तकलीफ होती हैं
कभी उसी शख्स की जान थे हम.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

उसने महबूब ही तो बदला है
फिर ताज्जुब कैसा
दुआ कबूल ना हो तो
लोग खुदा तक बदल लेते है.

Pyar Me Dhoka Shayari

Dhoka Shayari धोखा शायरी

क्यों इस तरह से
मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

अकेले रहने का भी
अपना ही सुकून होता है
ना किसी के आने की खुशी
ना किसी के जाने का गम

Dhoka Shayari धोखा शायरी

चुपके चुपके पहले वो
ज़िन्दगी में आते हैं
मीठी मीठी बातों से
दिल में उतर जाते है
बच के रहना इन हुसन वालों से यारो
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

दुपट्टे से अपने वो
पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना
कुछ अलग ही मज़ा है.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है
वफ़ा करके भी देखो बुराई मिली है
जितनी दुआ की तुम्हे पाने की
उस से ज़यादा तेरी जुदाई मिली है.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

टूट जाऊँ मोहब्बत में
या फिर टूट कर मोहब्बत करुँ
इस बार मेरे पास बस इक यहीं रास्ता हैं.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया
याद में उनकी जब
तड़पना छोड़ दिया
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया.

झूठ और धोखा शायरी 4 Line

Dhoka Shayari धोखा शायरी

उनको कहना कि
आकर ये दिल भी ले जाये
अब ये मेरी सुनता ही नहीं
फिर इसका करूँ क्या.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

हिम्मत इतनी थी
समुन्दर भी पार कर सकते थे
मजबूर इतने हुए कि
दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

किसी को इश्क़ की
अच्छाई ने मार डाला
किसी को इश्क़ की
गहराई ने मार डाला
करके इश्क़ कोई ना बच सका
जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

अब अपने ज़ख़्म
दिखाऊँ किसे और किसे नहीं
बेगाने समझते नहीं
और अपनो को दिखते नहीं.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

क्या लिखूं
हकीकत-ए-दिल आरज़ू बेहोस है
खत पर आँसू बह रहे हैं
कलम खामोश है.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

अपनो से दिल लगाने की
आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही.

Matlabi Rishte Dhoka Shayari 2 Line

Dhoka Shayari धोखा शायरी

हमारी चाहत ही ऐसी थी
जिस की कोई और चाहत थी.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

जुल्फों को फैला कर
जब कोई महबूबा किसी
आशिक की कब्र पर रोती है
तब महसूस होता है कि
मौत भी कितनी हसीं होती हे.

Dhoka Shayari धोखा शायरी

अपनो से दिल लगाने की
आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की
आदत नही रही.

तेरी चाहत में रुसवा
यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया
और हम ही गुनेहगार हो गए.

Dhoka shayari for girl

मेरी आवारगी में
कुछ दखल तेरी भी है
जब तेरी याद आती है
तो घर अच्छा नही लगता.

सोचता हूँ तो
छलक उठती हैं
मेरी आँखें
तेरे बारे में न सोचूँ तो
अकेला हो जाऊँ.

तुमने दिल तोड़ा है
कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको कभी नहीं भूलेंगे.

रुखसत हुए तेरी गली से हम
आज कुछ इस कदर
लोगो के मुह पे राम नाम था
और मेरे दिल में बस तेरा नाम था.

कैसे भुला देते है लोग
तेरी खुदाई को या रब
मुझसे तो तेरा
एक सख्श भुलाया ना गया.

क्यों तुमने जिद करी
मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी
साथ निभाने की.

तू बदनाम ना हो
सिर्फ इसलिये जी रहा हूं मै
वरना तेरी चौखट पे मरने का
इरादा तो रोज़ ही होता है.

चिराग से न पूछो
बाकि तेल कितना है
सांसो से न पूछो
बाकि खेल कितना है
पूछो उस कफ़न में लिपटे मुर्दे से
जिन्दगी में गम
और कफ़न में चैन कितना है.

अगर आपको यह धोखा शायरी हिंदी में पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें 🥰 क्योंकि दर्द बाँटने से ही कम होता है। 💔

Leave a Comment