इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं एक बेहद दर्दभरा Bewafa Shayari, जिसमें आपको मिलेंगी दिल तोड़ने वाली शायरियाँ, बेवफाई पर शायरी, और बेवफा महबूब की याद में लिखी गई हिंदी शायरियाँ। चाहे आपने किसी को सच्चे दिल से चाहा हो और बदले में धोखा मिला हो, या आज भी किसी की याद में तड़प रहे हों तो ये शायरी सिर्फ आपके लिए लिखी है।
यहाँ आप bewafa shayari, emotional bewafa shayari, और bewafa shayari images भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें आप अपने WhatsApp Status, Instagram Story, या Facebook Post पर शेयर कर सकते हैं, ताकि आपके मन की बात उस तक पहुँचें जिसने आपका दिल तोड़ा है।
Contents
Bewafa Shayari Dil Todne Wali
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं
दुनिया की हर किताब से
बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा.
न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के.
तुम क्या जानो
बेवफाई की हद ये दोस्त
वो हमसे इश्क सीखता रहा
किसी और के लिए.
तेरी बेवफाई का
शिकवा भी कैसे करूँ
तू तो अब किसी और की अमानत है.
हमने तुझे खुदा समझा,
और तूने हमें मज़ाक बना दिया.
वो मिली भी तो क्या मिली
बन के बेवफा मिली
इतने तो मेरे गुनाह ना थे
जितनी मुझे सजा मिली.
Also Read:
नज़ारे तो बदलेंगे ही
ये तो कुदरत है,
अफ़सोस तो हमें
तेरे बदलने का हुआ है.
दिल तोड़ने वाली बेवफ़ा शायरी
तेरा दिया हुआ जख्म
मेरे काम आ गया
भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा
और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया.
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ
उस बेवफा को, दिल ने कहा
मोहब्बत हो जाए उसे भी
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी.
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
सबक तो मिल गया.
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी
अब तो हर साँस
ज़िंदा रहने की वजह पूछती है.
अपने तजुर्बे की
आज़माइश की ज़िद थी, वर्ना
हमको था मालूम कि तुम
बेवफा हो जाओगे.
Bewafa shayari dil todne wali in hindi
बेवफा लोग तो लाखों मिलेंगे
पर वफ़ा की कीमत
कोई समझे तो बात बने.
तूने तो कहा था साथ निभाने को
फिर क्यों छोड़ गया
मुझे तन्हा रास्ते में?
किस-किस को तू खुदा बनाएगी
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी.
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं
मगर तू बेवफा है
दुःख ये भी कम नहीं.
दिल में आने का तो
रास्ता होता है पर, जाने का नही
इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है
दिल तोड़ कर ही जाता है.
इश्क करने का नतीजा
दुनिया मे हमने बुरा देखा
जिनसे वादा था वफा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
किसी से इतनी उम्मीद न करें
कि आशा के साथ-साथ
आप भी टूट जाएं.
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम
हमने हर दम बेवफाई पायी है
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान
हमने हर चोट दिल पे खायी है.
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा.
बादलों ने गरजना छोड़ दिया
बारिशों ने बरसना छोड़ दिया
आप तो हमको भूल गए
इसीलिए हमने भी
आपके लिए तरसना छोड़ दिया.
दूरी और बेरुखी का जब
उनसे जवाब माँगा गया
तो हमें बेवफा बना के
हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया.
खोज तो लेते उन्हें आखिर
सच्चा प्यार जो किया था
पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नहीं बेवफा निकले.
तेरी बेवफाई ने
मेरा ये हाल कर दिया है की
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं.
बेवफा तो वो खुद हैं
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर
अब वो नाम किसी और का लेते हैं.
दिल टूटने वाली शायरी boy
मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
जहाँ से जी ना लगे
तुम वहीं बिछड़ जाना
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना.
रुशवा क्यों करते हो
तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है,
तो इश्क़ का क्या गनाह.
अपने जुल्म और सितम का
हिसाब क्या दोगे
जब खुद बेवफा हो
उसका जवाब क्या दोगे.
बेवफाई से जो टूटा है दिल
अब किसी की
मोहब्बत पे यकीन नहीं करता.
तेरे नाम से अब
नफरत सी हो गई है,
Tujhse hi सबसे ज़्यादा मोहब्बत की थी.
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 4 Line
हम इश्क में वफा करते करते
बेहाल हो गए और वो
बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए.
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है
जहाँ कल मैं था आज कोई और है.
मेरी निगाहों में बहने वाला ये
आवारा से अश्क पूछ रहे है पलकों से
तेरी बेवफाई की वजह.
तेरे झूठ पर भी भरोसा था मुझे,
शायद यही
सबसे बड़ी बेवकूफ़ी थी मेरी.
एक दिन मैं भी बेवफा कहलाऊंगा
जब तुमसे मोहब्बत छोड़ दूंगा.
ये मोहब्बत करने वाले भी
बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं
और बेवफाई करो तो रोते हैं.
जिसे दिल दिया
उसने दिल तोड़ा,
बेवफाई का इल्ज़ाम हम पर छोड़ा.
ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम
शहर में भीड़ इतनी भी न थी
पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे.
तेरे वादे,
तेरी बातें
अब याद नहीं आतीं,
पर तेरी बेवफाई हर रोज़ रुलाती है.
हमने तो अपनी जान भी
दे दी होती,
पर उसे हमारी जान की परवाह कहाँ थी.
प्यार करना हमें नहीं आता
इसलिए अपना प्यार
हार गए हमारी ज़िन्दगी से
उन्हें बहुत प्यार था
इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए.
अगर आपको हमारी यह Bewafa Shayari Dil Todne Wali पसंद आई हो, तो इसे ज़रूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद.