इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं सैड इंतजार और भावुक Intezaar Shayari in Hindi, जिसमें आपको प्यार भरी तड़प, दूरियों का दर्द, और मिलने की चाहत से जुड़ी इंतज़ार शायरी हिंदी में पढ़ने को मिलेगी।
दोस्तों, जब हम किसी को दिल से चाहते हैं और वो हमारे पास नहीं होता, तब हर पल उसका इंतज़ार करना हमारी आदत बन जाती है। ऐसे लम्हों में Intezaar Shayari in Hindi हमारे उन अधूरे एहसासों को शब्दों में कहने का सबसे खूबसूरत जरिया है।
यहाँ आप intezaar love shayari, इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 Line, emotional intezaar shayari, और intezaar shayari images भी डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें अपने Facebook, Instagram, या WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे उस इंसान को भी भेज सकते हैं जिसके लिए आपका दिल हर रोज़ धड़कता है।
Contents
Intezaar Shayari in Hindi
आंखों का इंतज़ार तुम पर
आकर ही तो खत्म होता है
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब.
एक मुलाकात की आस में
मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए
उम्र भर इंतज़ार करूंगा.
जिसका इंतज़ार
शिद्दत से करोगे
वही अक्सर नहीं आते.
अब तेरी मोहब्बत पर
मेरा हक तो नहीं सनम
फिर भी आखिरी साँस तक
तेरा इंतजार करेंगे.
Also read: sad shayari in hindi 2 line
कभी वो याद करते हैं,
कभी हम उन्हें याद करते हैं,
बस यूँ ही चलता है
इंतज़ार और मोहब्बत का सिलसिला.
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
अब तो आदत सी हो गई है
तेरा इंतज़ार करने की
न कोई शिकायत, न कोई सवाल.
हमने तो अपना हर लम्हा
तुझपे वार दिया,
तू आया भी नहीं
और हमने इंतज़ार किया.
तमाम रात मेरे घर का
एक दर खुला रहा
मैं राह देखता रहा
वो रास्ता बदल गया.
दिल जलाओ
या दिए आँखों के दरवाज़े पर
वक़्त से पहले तो
आते नहीं आने वाले.
वो न आएगा हमें मालूम था,
कुछ सोच कर इंतजार करते रहे.
झुकी हुई पलकों से
उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के
उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया.
Intezaar shayari in hindi 4 line
कभी कभी
एक दिन का इंतजार
सालों जैसा लगता है.
हालात कह रहे है की
अब मुलाक़ात नहीं होगी
उम्मीद कह रही है
जरा इन्तेज़ार कर ले.
तेरे लौट आने की उम्मीद में
अब तक अधूरा हूँ मैं.
हमने तो बस तुझे चाहा था
इंतज़ार तो मोहब्बत का हिस्सा है.
हर शाम तेरे बिना
अधूरी सी लगती है
जैसे बिना चाँद के
रात सूनी लगती है.
न कोई वादा
न कोई यक़ीं
न कोई उम्मीद
मगर हमें तो तेरा इंतज़ार करना था.
कभी तो चौंक के देखे कोई
हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी
इंतज़ार दिखे.
हर बार मुस्कुराकर
तुझे याद करता हूँ
हर बार तुझसे मिलने की
दुआ करता हूँ.
Call ka Intezar Shayari
इतना भी आसान नहीं
तुझे भुला देना,
तेरी यादें हर साँस के साथ चलती हैं.
वो कहते हैं भूल जाओ मुझे,
पर ये दिल
आज भी उनका इंतज़ार करता है.
कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते हैं
कम से कम इंतज़ार तो रहता है.
हर वक्त तेरा इंतजार रहता है
तेरे लिए सनम हम
बेकरार रहते हैं
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतजार रहता है.
मैं आज भी तेरा
इन्तजार कर रहा हूँ
बस एक बार लौट आओ मेरे पास.
पल भर का प्यार
और बरसों का इंतज़ार
जैसे कोई अपना ही
अपने घर को लूट रहा है.
इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 Line
मिलने का मज़ा अक्सर
इंतज़ार के बाद ही आता है.
किसी रोज होगी
रोशन मेरी भी जिंदगी
इंतजार सुबह का नहीं
तेरे लौट आने का है.
किन लफ्जों में लिखूँ मैं
अपने इन्तजार को तुम्हें
बेजुबां है इश्क़ मेरा
ढूँढता है खामोशी से तुझे.
इंतज़ार उनके आने का
खत्म न हुआ,
हम हर एक आहत में
उनको ही ढूंढते हैं.
उसके ना की उम्मीद तो नहीं
फिर भी उसका
इंतज़ार किये जा रहे हैं.
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे
हम चाँद से तन्हा
सफ़र करते रहे
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे.
फरियाद कर रही है
यह तरसी हुई निगाह
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया.
दो तरह के आशिक होते हैं
एक हासिल करने वाले
और दूसरे इंतज़ार करने वाले.
संभव ना हो तो
साफ मना कर दें
पर किसी को अपने लिए
इंतजार ना करवाएं.
इंतज़ार की आरज़ू अब
खो गयी है,
खामोशियों की अब
आदत हो गयी है.
वक़्त बदल गया
लोग बदल गए
पर तेरा इंतज़ार अब भी वैसा ही है.
इंतज़ार करना ही तो
प्यार की पहचान है,
वरना भुला देना तो आसान है.
तेरे बिना ये दिल वीरान है
हर धड़कन
तुझसे मिलने की फ़रियाद है.
एक रात वो गया था
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वहीं रात रोक के.
रात भर जागते रहने का
सिला है शायद,
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है.
उल्फ़त के मारों से ना पूछो
आलम इंतज़ार का
पतझड़ सी है ज़िन्दगी
और ख्याल है बहार का.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए, ( Intezaar Shayari)तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें क्योंकि हो सकता है कोई और भी किसी का इंतज़ार कर रहा हो… ❤