दोस्तों, जब हम किसी से नाराज़ होते हैं, तो दिल में उसकी यादें गहराई से बस जाती हैं। लेकिन कई बार हम चाहकर भी उस व्यक्ति से बात नहीं कर पाते, ऐसे में Sad Shayari in Hindi के जरिये हम उनसे अपने दिल की बात कह सकते है।
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार Sad Shayari in Hindi Collection, जिसमें आपको जिंदगी की सैड शायरी, अकेलापन और दर्द को बयान करने वाली सैड शायरी हिंदी में पढ़ने को मिलेगी। इस पोस्ट में आप Sad Love Shayari, Sad Shayari 2 Line, सैड शायरी 4 लाइन और Emotional Sad Shayari Images भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
चाहे आप अपना दर्द दुनिया को दिखाना चाहते हों, या फिर किसी खास को इशारों में अपने मन की बात कहना चाहते हों तो इन सैड शायरी को आप Facebook, Instagram, और WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।
Contents
Sad Shayari in Hindi
हमें नही आता
अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं
और सो जाते हैं.
दिल परेशान रहता है
उनके लिए
हम कुछ भी नहीं हैं
जिनके लिए.
कितनी अजीब है
मेरे अन्दर की तन्हाई भी
हजारों सपने है
मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो.
पलकों में आंसू और
दिल में दर्द सोया है
हंसने वालों को क्या पता?
रोने वाला किस कदर रोया है.
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है
जिसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.
फिर यूं हुआ की
सब्र की ऊँगली पकड़कर हम
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए.
Love Sad Shayari
एक उम्र वो थी की
जादू में भी यकीन था
एक उम्र यह है कि
हकीकत पर भी शक है.
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं
ज़माने वाले
कब लौट के आते हैं
छोड़ कर जाने वाले.
हम अपने दर्द का
शिकवा तुमसे कैसे करें
मोहब्बत तो हमने की है
तुम तो बेक़ुसूर हो.
खामोशियाँ कर दें बयां
तो अलग बात है
कुछ दर्द है ऐसे
जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते.
तुम्हें पा लेते तो
किस्सा खत्म हो जाता
तुम्हें खोया है, तो यकीनन
कहानी लंबी चलेगी.
सैड शायरी हिंदी 2 line 💔💔
हम हंसते तो हैं
लेकिन सिर्फ दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता.
ख़ुदकुशी हराम है
साहब
मेरी मानो
तो इश्क़ कर लो..
तुमने देखे हैं
कभी दर्द को सहते हुए लोग
भीगी पलकों से “सब अच्छा है” कहते हुए लोग.
हम तेरी मजबूरी समझते समझते
तेरी असलियत समझ गए.
आधा ख्वाब, आधा इश्क़
आधी सी है बंदगी
मेरे हो, पर मेरे नही
कैसी है ये जिंदगी.
सजा ये है कि
बंजर जमीन हूं मैं
और… जुल्म ये है की
बारिशों से इश्क हो गया.
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे
सब रिश्ते इस जमीन के
तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको
एक दिन
रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे.
Sad Shayari in Hindi 4 Line
यह इश्क का जुआ
हम भी खेल चुके हैं दोस्त
रानी किसी और की हुई
और जोकर हम बन गए.
दर्द है दिल में पर
इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम
उसके प्यार में
और वो कहते हैं
इस तरह प्यार नहीं होता.
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे
हुई थी मोहब्बत
मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे.
याद उसे भी एक अधूरा
अफसाना तो होगा
कल रास्ते में उसने हमें पहचाना तो होगा.
तस्वीरें गवाह है…
कि गुजरा हुआ कल कभी लौटा नहीं
चढ़ गई है चादर अब
तजुर्बे कि वो मासूम सा बचपन कभी लौटा नहीं.
Sad Shayari in Hindi 2 Line
डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की
अब कहते हैं
समझा करो वक्त नहीं है.
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो
ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद.
खुद ही रोए और
खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की
कोई अपना होता तो रोने ना देता.
कोई किसी के बिना नहीं मरता
सब आदत की बात है..
तुम्हारी छूट गई है
हमारी भी छूट जाएगी.
दिल के दर्द
छुपाना बड़ा मुश्किल है
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ
फिर देखो, अकेले लौट कर आना
कितना मुश्किल है.
सैड शायरी हिंदी boy
ना उसने मनाया
ना मैंने कोशिश की और
बस इसी तरह यह रिश्ता खत्म हो गया.
जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर
टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.
किंतु,
परंतु,
लेकिन,
यदि,
मगर,
काश नहीं करते साथ निभाने वाले
कभी बहानों की तलाश नहीं करते.
रखी ही नहीं फिर किसी से
मोहब्बत की आस
एक तेरी याद ही बहुत है
जिंदगी भर तडपाने के लिए.
मज़ा चख लेने दो उसे
गैरों की मोहब्बत का भी
इतनी चाहत के बाद जो…
मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा.
एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए
कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए
उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था
वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए.
ले करके मेरा नाम
मुझे कोसता तो है
नफरत ही सही पर मुझे सोचता तो है.
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला
किसी को इश्क़ की
गहराई ने मार डाला
करके इश्क़ कोई ना बच सका
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं
लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है.
जब आख़िरी मुलाकात हो तो
हंस कर देख लेना मुझे
क्या पता.. अगली बार
तुम हमें कफन में देखो
और मुस्कुरा भी ना पाओ.
कोई मरेगा तो नहीं मेरे बिना
दो चार लोग रोएंगे
दो-चार दिन.
गुस्से में भी बात करने का
अंदाज नहीं बदलते
कुछ लोग तन्हा जी लेते हैं
पर यार नहीं बदलते.
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है
ये दर्द
मोहब्बत को निभाने की सज़ा है
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है.
कभी कभी ये क्यों लगता है
कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो
और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं.
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे
आंसू भी मोती बन के
बिखर जाएंगे
ये मत पूछना
किसने दर्द दिया
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे.
Sad shayari for girls
बेताब हम भी थे
दर्द जुदाई की कसम
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर.
सारे जमाने में बंट गया वक्त उनका
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा.
जो सह रहा है
बस…वही जानता है
कि वो किस दर्द में है.
तलाश कर मेरी कमी को
अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना
रिश्ता अभी बाकी है.
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है
प्यार नहीं किया तो
कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
अगर आपको हमारा यह Sad Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। हो सकता है किसी और को भी अपने दर्द को शब्दों में कहने का सहारा मिल जाए।