यहाँ आप पढ़ सकते हैं Emotional Dard Bhari Shayari, दर्द भरी शायरी 2 लाइन, Love Dard Shayari, और Zindagi ki Dard Par Shayari, जो आपकी हालत को बिना बोले भी कहने मे मदद करेगी।
आप इन शायरियों को अपने WhatsApp Status, Instagram Story, या Facebook Post पर शेयर कर सकते हैं, या फिर उस शख्स को भेज सकते हैं जिसने आपको ये दर्द दिया है।
Contents
Dard Bhari Shayari
ये जो तुम बात बात पर
नाराज होते हो न
देख लेना मेरे बिना
कोई मानाने नही आएगा.
कोई रूह का तलबगार मिले
तो हम भी महोब्बत कर ले
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है
बस कोई दिल से नहीं मिलता.
मेरे दर्द ने मेरे ज़ख्मों से
शिकायत की है
आँसुओं ने मेरे सब्र से बगावत की है
ग़म मिला है तेरी चाहत के समंदर में
हाँ मेरा जुर्म है कि
मैंने मोहब्बत की है.
तुमने कुछ इतना
अकेला कर दिया है मुझे
के मै अपने आप से भी
खफा रहने लगा हूँ.
Also Read:
150+ Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी दो लाइन
170+ Intezaar Shayari in Hindi | इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 Line
मै अगर ख़ाक हो जाऊं
तुझे याद करते करते
तो ये याद रखना
याद बोहोत आएगी मेरी.
Love Dard Shayari
वो रोते हुए हर बार
बस एक ही बात कहते हैं
तुम पहले की तरह
मुझे हसकर दिखाओ न.
बेआबरू होके
महेफिल से निकल गये हम
किसी और की
आबरू की खातिर.
अपनो को दूर होते देखा
सपनो को चूर होते देखा
अरे लोग कहते हैँ की
फूल कभी रोते नही
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा.
कैसे भुला देते है लोग
तेरी खुदाई को या रब
मुझसे तो तेरा एक
सख्श भुलाया ना गया.
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
हम अपना दर्द किसी को कहते नही
वो सोचते हैं की
हम तन्हाई सहते नही
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे
क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही.
तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै
इश्क़ वालों
किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै.
किसने कितने किये हैं
गुनाह देखता है
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है.
कहती थी तुम मेरे चाँद हो
मै तुम्हे हर रोज छत से देखती हु
अब मै और मेरा चाँद
एक दुशरे पर खूब हस्ते हैं.
लोगों ने पूछा कि कौन है वोह
जो तेरी ये उदास हालत कर गया
मैंने मुस्कुरा के कहा
उसका नाम, हर किसी के
लबों पर अच्छा नहीं लगता.
Dard Bhari Shayari Status
याद नही करोगे तो
भुला भी ना सकोगे
मेरा ख्याल ज़ेहन से मिटा भी ना सकोगे
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे
तो सारी उमर मुस्कुरा ना सकोगे.
काश तू पूछे मुझसे
मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू
तेरे सितम सुना सुना कर.
उसकी खामोशी के निशान
अभी तक बता रहे है
के उसने आवाज देकर
मुझे देर तक बुलाया.
याद हँ मुझे मेरे सारे गुनाह
एक मोहब्बत करली
दूसरा तुमसे कर ली
तीसरा बेपनह कर ली.
नखरे तो हम
मरने के बाद भी करेंगे
तुम जमीन पर चलोगे
और हम कंधो पर.
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
बोहोत अछा था वो
मोहब्बत के खेल में
मुझे हराने के बाद
किसी और का दिल जीत लिया.
किस मोहब्बत की
बात करते हो दोस्त
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है.
लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता
कि उसके साथ Mohabbat भी मर गयी.
जानता था के बिछड़ोगे
पर इतना गम नहीं होता
मौत से पहले ही बिछड़ना
मोत से कम नहीं होता.
नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं
प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं
कौन होना चाहता हे
अपनों से जुदा
पर अक्सर बिछड़ते हैं
वो जो करीब होते हैं.
वो कहते थे कि तुम्हारे बिना
जी नहीं सकते
कमसे कम मेरे मरने का
इंतजार तो किया होता.
ना कुछ कहा ना बात की
ना कोई जोर दिया
मेरे आने से पहले
उसने शहर छोड़ दिया.
अपनो से दिल लगाने की
आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही.
मेरी तक़दीर बनाने के लिए
वो आये थे
रुख़्सत हुए तो
और भी तबाह कर दिया.
Sad Dard Bhari Shayari
कटी हुई टहनियां
कहा छाव देती है
हद से ज्यादा
उम्मीदें हमेशा घाव देती है.
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
जुदाई के बावजूद भी
तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
एक तुम ही तो थे
जो मुझे समनझते थे
ये क्या हुआ के तुम भी
समंझदार हो गए.
सारे खिड़की दरवाजे
शम्मा भी बुझा लेता हु
जब रोता हु तस्वीर तेरी
सीने से लगा लेता हु.
मेरी उदासियां
तुम्हे कैसे नज़र आएंगी
तुम्हे देखकर जो हम
मुस्कुराने लगते है.
अगर आपको यह Dard Bhari Shayari in Hindi पसंद आयी है, तो इसे आगे ज़रूर शेयर करें और ऐसी नई नई शायरी के लिए हमारी Zeeshayari.com को बुकमार्क करें. धन्यवाद.