यहाँ आप पढ़ सकते हैं Emotional Heart Touching Shayari in Hindi, sad emotional shayari, love emotional hindi shayari जो हर उस दिल के लिए हैं जो कभी टूटा है या अब भी किसी की याद में तड़पता है। इन शायरियों को आप WhatsApp Status, Instagram Captions, या Facebook Posts के जरिए शेयर कर सकते हैं, ताकि आपके मन की बात उन तक पहुंचें जो कभी आपके बहुत करीब थे।
Contents
emotional heart touching shayari in hindi
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं
यह उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी हो
यह मेरी दुआ थी.
काश तुम मौत होती तो
एक दिन मेरी जरूर होती.
बहुत थक सा गया हुँ
खुद को Sabit करते करते
मेरे तरीके Galat हो सकते है
मगर मेरी मोहब्बत नहीं.
संग-ए-मरमर से
तराशा खुदा ने तेरे बदन को
बाकी जो पत्थर बचा
उससे तेरा दिल बना दिया.
हर मुलाक़ात पर
वक़्त का तकाज़ा हुआ
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ.
मैं उस किस्मत का
सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ
वो रोज़ जोड़ती है
मुझे फिर से तोड़ने के लिए.
मेरे मरने का एलान हुआ
तो उसने भी यह कह दिया
अच्छा हुआ मर गया
बहुत उदास रहता था.
Heart Touching Emotional Shayari
ऐ मेरा जनाज़ा उठाने वालो
देखना कोई बेवफा पास न हो
अगर हो तो उस से कहना
आज तो खुशी का मौका है
उदास न हो……..
जब तक ना लगे
बेवफाई की ठोकर
हर कीसी को
अपनी पसंद पे नाझ होता है.
चेहरे तुमको मिल जायेंगे
हमसे कहीं ज्यादा खूबसूरत
पर जब बात दिल की आएगी
तोह हार जाओगे.
ना इश्क़ हार मानता
और ना ही दिल बात मानता
क्यों नहीं तुम ही मान जाते.
इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अन्दाजा
वो मुझे सलाम करते है
जिन्हे तु सलाम करती हैं.
वो उदासी की वजह पूछ रहा है
और मुझको तो
बहाने भी बनाने नही आते.
उसने कहा था आँख भरके देखा करो
अब आँख भर आती हैं
पर वो नज़र नहीं आती.
हार्ट टचिंग शायरी हिंदी
ना हँसते ख़ुद-ब-ख़ुद तो
कब के मर जाते
ज़िन्दगी तूने तो कभी
मुस्कुराने की वज़ह नहीं दी.
बहुत अंदर तक
तबाही मचा देता है
वो अश्क जो
आँख से बह नहीं पाता.
क्या ऐसा नहीं हो
सकता हम Pyaar मांगे
और तुम Hume गले
लगा के कहो, और कुछ.
गुमान न कर
अपनी खुश-नसीबी का
खुदा ने गर चाहा तो
तुझे भी इश्क होगा.
आकर जरा देख
तेरी खातिर हम किस तरह से जिए
आँसू के धागे से सीते रहे हम
जो जख्म तूने दिए.
Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
करेगा जमाना भी हमारी कदर
एक दिन, देख लेना….
बस जरा वफ़ा की बुरी आदत
छुट जाने दो.
उदास कर देती है
हर रोज ये शाम
मुझे लगता है
तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे.
मोत से पहेले भी एक मौत होती है
देखो जरा
तुम जुदा होकर किसी से.
छोड़ दिया जो जमना हमने
किसी से इश्क़ जाताना हमने
इश्क़ में बदमास हो गए थे हम
अब छोड़ दिया सतना हमने.
Emotional heart touching shayari in hindi 2 line
गिनती में ज़रा कमज़ोर हुं
ज़ख्म बेहिसाब ना दिया करो.
मजबूरिया थी उनकी
और जुदा हम हुए
तब भी कहते है वो
कि बेवफ़ा हम हुए.
कुछ रिशते ऐसे होते हैं
जिनको जोड़ते जोड़ते
इन्सान खुद टूट जाता है.
जिंदगी एक सफर है
सफर को प्यार से काट जाए तो
अच्छा उस सफर में ही मंजिल को पा कर
लौट कर खुद ना आए तो अच्छा.
जो जरा किसी ने छेड़ा
तो छलक पड़ेंगे आँसू
कोई मुझसे यूँ न पूछे
तेरा दिल उदास क्यों है.
अगर रुक जाये मेरी धड़कन
तो इसे मौत न समझना
अक्सर ऐसा हुआ है
तुझे याद करते करते.
तू भी औरों की तरह
मुझसे किनारा कर ले
सारी दुनिया से बुरा हूँ
तेरे काम का नहीं.
ज़िन्दा है तो बस तेरी ही
इश्क की रहेमत पर
मर गए हम तो समझना
तेरा प्यार कम पड़ा रहा था.
ये भी अच्छा हुआ कि
कुदरत ने रंगीन नही रखे ये आँसू
वरना जिसके दामन में गिरते
वो भी , बदनाम हो जाता.
बातों में तल्खी
और लहजे में बेवफाई
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर.
देख ले तू आज मुझे रुला के
हम रो लिया करेंगे
तुम्हे याद कर के
और आराम से सो लिया करेंगे.
दर्द की दीवार पर
फरियाद लिखा करते हैं
हर रात तन्हाई को आबाद किया करते है.
अगर आपको यह Emotional Heart Touching Shayari in Hindi Collection पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद।