350+ Love Shayari in Hindi | टॉप लव शायरी

दोस्तो आपका स्वागत है Zeeshayari.com मे! इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं सबसे अलग और आजतक की सबसे बेस्ट Romantic Love Shayari in Hindi With Images.

यहाँ आपको मिलेंगी 2 Line Love Shayari, Heart Touching Love Shayari, Love Quotes in Hindi, और Love Shayari Images, जिन्हें आप अपने पार्टनर, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या लाइफ पार्टनर को भेज सकते हैं।

चाहे आप पहली बार प्यार का इज़हार करना चाहते हों, या सालों पुराने रिश्ते में फिर से मिठास भरना चाहते हों तो ये शायरियाँ उस बात को कहने मे आपकी मदद करेगी। आप इन्हें WhatsApp, Instagram, या Facebook पर शेयर करके उसे कह सकते है की आप उन्हें कितना प्यार करते है।

Cute Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

अपनी कलम से
दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से प्यार करते हो.

Love Shayari

पता नहीं क्या जादू है
आपके प्यार में
किसी और के बारे में
सोचने का दिल है नहीं करता.

Cute Love Shayari in Hindi

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं
तो ये एहसान तुम्हारा है.

Love Shayari in Hindi

जब मैने उनसे कहा कि
तुम पर प्यार आता है
तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है.

Love Shayari in Hindi

मोहब्बत ऐसी हो
एक दिन बात हो दूसरे दिन
मुलाकात हो
और तीसरे दिन बारात हो.

Love Shayari in Hindi

पता है आपसे बात करने के बाद
ऐसा सुकून मिलता है
जैसे दुनिया की हर खुशी मिल गई हो.

Also Read: Intezaar Shayari in Hindi

Heart Touching Love Shayari

Hindi Shayari Love

ये प्यारी सी बाते तेरी
ये प्यारी सी आवाज तेरी
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी
ये प्यारी सी आँखें तेरी
मुझे पागल ही बना गई.

Pyar Shayari

चाहे तू मुझे कभी
मिले या न मिले
But मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले.

Shayari Love Hindi

प्यार का पता नहीं
जिंदगी हो तुम
जान का पता नहीं
दिल की धड़कन हो तुम.

Love Shayari in Hindi

ऐसा क्या लिखूँ की
तेरे दिल को तस्सली हो जाए
क्या ये बताना काफी नहीं
की मेरी जिन्दगी हो तुम.

2 Line Love Shayari in Hindi

कोई नही था
कोई नही होगा
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब.

Love Shayari in Hindi

हम चाह कर भी
तुमसे ज्यादा देर तक
नाराज नही रह सकते
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में
मेरी जान बसती है.

Romantic Love Shayari

Love Shayari in Hindi

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ मिला है
इसमें प्यार के सिवा.

Love Shayari in Hindi

तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ
मुझसे लेकिन ये सच है की
दिल से तुम मुझे बहोत प्यार करते हो.

Love Shayari in Hindi

सामने बैठे रहो
दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे
उतना ही प्यार आयेगा.

Love Shayari in Hindi

कब आ रहे हो
मुलाकात के लिये ऐ सनम
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये.

Love Shayari in Hindi

तमन्ना है मेरे मन की
हर पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो.

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

Love Shayari in Hindi

कोई कहता है
प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.

Love Shayari in Hindi

नहीं है अब कोई जुस्तजू
इस दिल में ए सनम
मेरी पहली और आखिरी
आरज़ू बस तुम हो.

Love Shayari in Hindi

कुछ तो जादू है तेरे नाम में

नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है.

Love Shayari in Hindi

ख्वाहिश इतनी है कि
कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो.

love shayari😍 4 line

तमाम उम्र गुजार देगें
हम राह-ए-इंतजार में
झूठा ही सही पर
आने का एक वादा तो कर दे.

घायल कर के मुझे उसने पूछा
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा.

नहीं बस्ती किसी और की सूरत
अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने
गौर से ना देखा होता.

कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है
पर कभी खत्म नही हो सकती.

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए.

सारे रंग फीके पड़ने लगे है
जब से तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है.

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं
जब तक ये सांसे चलती रहें
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं.

कभी-कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है
कि दिल करता है
सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे.

मोहब्बत करनी आती है
नफरतो का कोई ठौर नही
बस तू ही तू है इस दिल मे
दूसरा कोई और नही.

लव शायरी हिंदी में

तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं
आवाज यहाँ तक आई हैं.

चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम.

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू Love कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.

पहली मोहब्बत के लिए
दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.

जो लड़की आपकी बात सुन कर
आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है.

तेरे मिलने से कुछ ऐसी
बात हो गयी कि
कुछ भी नहीं था मेरे पास
और जिंन्दगी से मुलाकात हो गयी.

सिर्फ तुम ही काफी हो
दो पल की जिंदगी के लिए
हालत जैसे भी हो
बस हमेशा साथ रहना.

किसी से प्यार करो तो
इतना करो कि अगर वो
आपको छोड़ के जाए
तो किसी का भी ना हो पाए.

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.

खूबियाँ इतनी तो नही हम मे
कि तुम्हे कभी याद आएँगे
पर इतना तो ऐतबार है
हमे खुद पर आप हमे
कभी भूल नही पाएँगे.

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी
अब तेरी तलब लेकर आते हैं
तेरे जिक्र से महकते हैं
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं.

प्यार का मतलब
साथ रहना ही नहीं होता
बल्कि प्यार की खुशी के लिए
दूर जाना भी होता है.

लिपट के तेरी जुल्फों में
बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में
डूब के पार हो जाना.

चाहता हूँ
उसका नाम लिख दूँ
अपनी हर शायरी के साथ
लेकिन फिर सोचता हूँ
बहुत भोली है मेरी जान
कहीं बदनाम न हो जाए.

प्यार लव शायरी

खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए.

आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला
आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता.

नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए.

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है
मोहब्बत के लिए
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है.

ख्वाहिश नहीं है मुझे
तुझको रंग लगाने की
अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की.

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत
तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं
थोड़ा तुम बदल जाओ.

अगर आपको यह Love Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, तो इसे जरूर शेयर करें अपने पार्टनर के साथ क्योंकि मोहब्बत को छुपाने से अच्छा है, उसे खूबसूरत शब्दो में बयां कर देना…

Leave a Comment